



कल्याणपुर में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया ,पुलिस छानबीन में जुट गई
बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आज दिनांक-16.04.2025 को समय शाम करीब 07:00 बजे ग्राम-परतापुर, साह जी टोला में पुलिस को गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति उपरांत कल्याणपुर थाना पुलिस तत्काल उक्त घटनास्थल पर पहुँची। जाँच/सत्यापन के कम में ज्ञात हुआ कि साह जी टोला में पवन साह के घर पर शादी विवाह का कार्यकम चल रहा था। इसी कम में बिट्टू कुमार पिता- पवन साह के द्वारा गोली चलाई गई और गोली रोहित कुमार पिता- गोरख साह, सा०- परतापुर, थाना-कल्याणपुर को लगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल रोहित कुमार को इलाज हेतू समस्तीपुर ले जाया गया है। जो समस्तीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। पुलिस द्वारा घटना के सभी आपेक्षित बिंदुओं पर जाँच की जा रही हैं। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कल्याणपुर द्वारा विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।