सिंघिया में आंधी आने से 15घंटे से बिजली लाइन बाधित

सिंघिया में आंधी आने से 15घंटे से बिजली लाइन बाधित

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत माहे पंचायत समेत कई जगह पर बीती रात्री 8बजे में भीषण आंधी तूफान ओला वृष्टि होने पर कई गरीब लोगों का फूस के घर तूफान में उजर गया है दूसरी तरफ इस आंधी तूफान से 15घंटे से बिजली लाइन भी पूर्ण रूपेण बाधित हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी बढ़ गया है वही बिजली विभाग के एक कर्मी ने बताया कि पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लाइन बाधित है ।कब तक बाधित लाइन को ठीक किया जाएगा इस संदर्भ में कोई भी अधिकारी और कर्मी कुछ भी बताने का परहेज कर रहा है

Leave a Comment

error: Content is protected !!