



आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिव शक्ति भवन में पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका (2021-2025) राजयोगिनी डॉ० दादी रतन मोहिनी जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि दादी रतन मोहिनी जी 101 वर्ष की आयु पूर्ण कर 8 अप्रैल को पुराने पार्थिव शरीर का त्याग कर अव्यक्त लोकवासी बनी। अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड के शांतिवन परिसर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने देश-विदेश से हजारों भाई-बहन पहुंचे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण भाई ने कहा कि दादी जी की संपूर्ण जीवन यात्रा स्व-पुरुषार्थ एवं ईश्वरीय सेवा में सफल हुई। दादी जी के परलोक गमन पर देश-विदेश की नामी-ग्रामी हस्तियों ने अपने शोक संदेश भेजे, जिसमें मुख्य रूप से माननीय राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमंत्री मोदी जी, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि शामिल रहे।
सविता बहन ने अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा- दादी जी युवा प्रभाग की अध्यक्ष होने के कारण अपने को सदा युवा समझती और कहती थी। उनकी आवाज में युवाओं की तरह उमंग-उत्साह एवं जोश रहता था। वह सदा निमित्त, निर्मान एवं निर्मल वाणी की धनी थीं।
ओम प्रकाश भाई ने अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका अंतिम संदेश स्नेह और एकता के सूत्र में बंध कर रहने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार भाई, डीके सिंह, डॉ० पंकज भाई, डॉ० रामजी चौरसिया, राकेश माटा, कृष्ण गोपाल दुआ, विनय भाई, वरुण भाई सहित सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे। सभी ने दादी जी को अपनी श्रद्धांजलि दी।