



राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया
पटना में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पटना के सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर ट्रेन को रोका, जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बिहार युवा कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर उनकी मुखरता से घबरा गई है. उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा और महादलित वर्ग के लिए राहुल की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
प्रदर्शनकारी जब सचिवालय हॉल्ट पर पहुंचे, तो अचानक ट्रैक पर बैठ गए और ट्रेन के आगे लेट गए. इससे ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा. कुछ यात्रियों को इससे खासी परेशानी झेलनी पड़ी. रेल प्रशासन भी असहज स्थिति में आ गया. पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और ट्रेन को रवाना किया गया.
प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की. अधिकारियों का कहना है कि विरोध करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. दूसरी ओर, कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं रुकी, तो पार्टी राज्यभर में बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी.