



सिंघिया में एससी एसटी जाति के लिए आयोजित विशेष शिविर सफल रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर सालेपुर नीरपुर भरारिया माहे फुलहरा हरदिया बंगरहट्टा एवं वारी पंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए 22 विभाग से जन कल्याणकारी योजना के संदर्भ में आयोजित विशेष शिविर सफल रहा जिसका निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने किया और उन्होंने ने इस कार्य को सफल होने पर खुशी व्यक्त करने हुए इस कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी अधिकारी एवं आम जनता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।जहांगीरपुर पंचायत में महादलित मुखिया रीता देवी पंचायत सेवक अतुल राय आंगनवाड़ी सुपर वाइजर मिथिलेश कुमारी स्वच्छता पर्यवेक्षक आरती कुमारी विकाश मित्र प्रभु सरदार , पीएचईडी जेई कार्यपालक सहायक पीआरएस शिव कुमार पासवान ,सालेपुर में आवास सहायक सुनील कुमार फुलहरा में मुखिया रिंकू देवी पंचायत सेवक राजेश कुमार आंगनवाड़ी सुपर वाइजर राधा कुमारी मुखिया पति मनोज झा के अलावे अन्य कई जगह भी कई कर्मी लोग विकास मित्र मौजूद थे तथा बिजली विभाग के किसी कर्मी को किसी भी पंचायत के शिविर में नहीं देखा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताए कि आगामी 26 अप्रैल को पुनः उक्त पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।