



एक व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड है
मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद एक और हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं. चारों बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करती है. इतना ही नहीं पत्नी नशे की लत की शिकार हो चुकी है. अवैध हथियारों से जान से मारने के लिए धमकाती है. पीड़ित ने मेरठ पुलिस अफसरों से शिकायत की है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, भावनपुर के रहने वाले गौरव शर्मा की शादी फरवरी 2012 में जागृति विहार सेक्टर तीन की रहने वाली रितांशी से हुई थी. गौरव के मुताबिक, पत्नी शादी के कुछ दिन तक ठीक रही. इसके बाद उसे नशे की लत लग गई. इतना ही नहीं पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं. आरोप है कि चारों के साथ वह अय्याशी करती है.
1200 से 1500 पेज के अश्लील चैट मिले
आरोप है कि पत्नी अवैध हथियार भी अपने साथ रखती है. अवैध हथियार के बल पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देती है. आरोप है कि पत्नी का अवैध संबंध है. 1200 से 1500 पेज की अश्लील चैट भी मिले हैं. घर से बाहर निकलने पर अनजान व्यक्ति मुझे धमकाता है. आरोप है कि पत्नी 13 साल तक साथ रही. इसके बाद तीन दिसंबर 2024 से अलग हो गई. पत्नी के करतूत के वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहे हैं. गौरव का कहना है कि 40 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस करा रखा है.
सौरभ जैसे हत्याकांड की आशंका
आरोप है कि इन पैसों के चक्कर में उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. इतना ही नहीं साल 2013 में झूठा मुकदमा दर्जकरा कर पत्नी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. पीड़ित गौरव का कहना है कि उन्हें सौरभ की तरह मार दिया जाएगा. पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी ने भावनपुर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं.