



8वर्ष शादी के बाद महिला नेअपने देवर के साथ फरार
यूपी पुलिस अलीगढ़ से भागे दामाद और सास को ढूंढकर अभी चैन की सांस भी नहीं ले पाई थी कि एक और मामला यूपी पुलिस के पास पहुंच गया. हापुड़ में तीन बच्चों की मां देवर के साथ फरार हो गई. पति ने पुलिस ने पत्नी ढ़ूंढने की गुहार लगाई है.
हापुड़ में तीन बच्चों की मां फरार
यह पूरा मामला हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित मौहल्ला रामगढ़ी का है. यहां रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के जारचा गांव की लक्ष्मी से हुई थी. शादी के बाद लक्ष्मी के तीन बच्चे हुए. अर्जुन गाड़ियों पर पेटिंग का काम करता है. पुलिस कप्तान ऑफिस पर पहुंचे अर्जुन ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि साहब उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर उनके पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाई दीपू के साथ फरार हो गई.
जेवर और नकदी भी ले गई
आरोप है कि लक्ष्मी घर से करीब 15 हजार रुपये और करीब एक लाख रुपये तक के सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है. अर्जुन ने बताया कि अगर उसकी पत्नी वापस आई, तो वह उसे अपने बच्चों की खातिर वापस रखने को तैयार है. उसे किसी तरह की कोई शिकायत अपनी पत्नी से नहीं है. उसकी पत्नी और दीपू के संबंध भी ज्यादा समय से नहीं है. करीब महीनेभर पहले से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.
देवर-भाभी की तलाश शुरू
हापुड़ पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद तलाश शुरू कर दी है. देवर-भाभी की तलाश के लिए दबिश डाली जा रही है. पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज कर ली है. अर्जुन के साथ तीनों बच्चे भी एसपी कार्यालय पहुंचे थे. बच्चे कह रहे थे कि, पुलिस अंकल उनकी मम्मी को किसी भी तरह से घर वापस ले आईये!.