



सफाईकर्मी की हत्या पर बवाल
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों द्वारा गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक की है. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर 38 के रहने वाले शिवन महतो का 35 वर्षीय पुत्र अजीत महतो के रूप में की गई है. इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने एनएच -31 को जाम करके सड़क पर आगजनी की और जमकर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
इस घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक अजीत कुमार कचरा उठाने का काम करता था. शुक्रवार (18 अप्रैल) को वह एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर से अपना बकाया पैसा मांगने के लिए आया था. तभी क्लीनिक के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद जब वह घर जा रहा था, तभी पांच की संख्या में अपराधी आए और अजीत कुमार को गोली मार दिए. इससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने ही गुंडों के जरिए हत्या करवाई है. इस घटना से नाराज परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा.
वहीं क्लीनिक के स्टॉफ का कहना है कि मृतक युवक शुक्रवार (18) को शराब के नशे में धूत होकर चार-पांच लोगों के साथ आया था और क्लीनिक के सामने से अपनी बाइक चोरी होने की बात कह रहा था. इस दौरान उन लोगों द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी चेक की गई थी. इसके बावजूद मृतक अपने दोस्तों के साथ मिलकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा था. जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस बुलाई थी. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया है कि कोर्ट से बरी होने के बाद फिर वे लोग क्लीनिक आए थे और हंगामा करने लगे थे. मृतक अजीत महतो ने डॉक्टर से कहा था कि अगर सीसीटीवी लगा हुआ तो मुझे देखने दिया जाए, लेकिन डॉक्टर ने साफ तौर पर सीसीटीवी देखने से मना कर दिया था.
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, तभी बोलेरो पर कुछ बदमाश आए और गोलीबारी करने लगे जिसमें अजीत महतो की तीन गोली लगी. आनन फानन में परिजनों ने उठकर बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकत में जुट गई है. फिलहाल इस घटना के बाद दोनों अपने-अपने तरीके से आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जिस तरीके से दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर देते हैं, उससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठते हैं.