



“ग्रीन इंडिया युथ वुमेन सोसाईटी द्वारा उपहार वितरण लाडली बेटी उपहार योजना के अंतर्गत”
ग्रीन इंडिया युथ वुमेन सोसाईटी विगत आठ वर्षों से समाज के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के स्वास्थ एवं शिक्षा और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य करती आ रही है। संस्था द्वारा एक नवीन योजना का शुभारंभ किया गया “लाडली बेटी उपहार योजना”।
इस योजना के तहत समस्तीपुर जिला अंतर्गत सिंघिया प्रखण्ड में ग्राम पंचायत लिलहौल निवासी अर्जुन शर्मा की लाडली रेणु कुमारी एवं रामजप्पो पासवान की लाडली खुश्बू कुमारी के शुभ विवाह के सुअवसर पर संस्था के संस्थापक संजय कुमार झा, नन्द कुमार झा, पुजा कुमारी के द्वारा उपहार सौंपा गया। इस मौके पर कार्यकारी सदस्य मुन्नाजी, उप-मुखिया सुशील सिंह, लालू कुमार, रितिक सिंह, अविनाश सिंह एवं समस्त ग्रामीण, परिवारजन एवं कुटुंब मौजूद थे। संस्था द्वारा बढ़ाये गये इस कदम का उपस्थित सभी ने सराहना किया और साथ ही अपना सहयोग भी देने का आश्वासन दिया।
नोट:- आप सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़कर इस कन्यादान जैसे पुणीत कार्य में सहभागी बनकर संस्था को और आगे बढ़ायें…।।