



करेंट से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे विधायक साहिन
समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद निवासी 55 वर्षीय रामबाबू सहनी का निधन विगत दिनों करेंट लगने से हो गई थी l आज रविवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन उनके आवास पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें ढाढस बंधाया l उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है तथा दुख की इस घड़ी में वे परिवार के एक सदस्य के रूप में पीड़ित परिजनों के साथ बेहद मजबूती से खड़े है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व सरपंच मोo अफजल खान, समाजसेवी मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, जिला राजद महासचिव राकेश पाण्डेय, समाजसेवी सह उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, जिला राजद सचिव जयलाल राय आदि मौजूद थे l