



कोल्हुआघाट में डीटीओ ने किया वाहन जांच डिफॉल्टर वाहन वाले को लगाया जुर्माना
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH 88 पर कोल्हुआघाट में समस्तीपुर जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने बीती रात्री में सघन रूप से वाहन जांच किया जिसमें ट्रक के डिफॉल्टर कागजात रहने पर कई ट्रक वाले को जुर्माना भी ऑनलाइन फाइन किया है मौके पर गश्ती के दौरान सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार भी उपस्थित थे इस संदर्भ में डीटीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगभग एक लाख रुपया फाइन किया गया है और वाहनों का जांच पड़ताल बराबर की जाएगी जगह बदल बदल कर ।इस प्रकार रात्री में वाहन जांच किए जाने पर ट्रक वालों में हड़कंप मच गया
Post Views: 157