



सिंघिया प्रखंड में कुल 6पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए विशेष शिविर लगाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत फुलहरा ,माहे, नीरपुर भरारिया ,वारी बंगरहटा तथा सालेपुर पंचायत स्थित दलित टोला में अनुसूचित जाति के उथान व विकाश के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।जिस संदर्भ में सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताए कि आज का विशेष शिविर बहुत ही सफल रहा है पूर्व के शिविर में दी गई कई आवेदन को निष्पादन कर दिया गया ।इसके अलावे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दिए है
Post Views: 162