



CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी ने भारत छोड़ते वक्त क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इस सख्त फैसले के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुनीर खान (Munir Khan) की पाकिस्तानी पत्नी मीनल खान (Minal Khan) को भी पाकिस्तान वापस भेजा गया है। मीनल को जम्मू से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना किया गया।
मीडिया की खबरों के अनुसार जम्मू कश्मीर के घरोटा के रहने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान मुनीर खान व पाकिस्तान की मीनल की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई। उनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने साल 2024 में ऑनलाइन लव मैरिज कर ली थी। शादी के बाद मीनल व मुनीर भारत में साथ रह रहे थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार के नए निर्देशों के चलते मीनल को अपने पति से बिछड़कर वापस पाकिस्तान लौटना पड़ रहा है। भारत से लौटते वक्त मीनल मीडिया से बातचीत में भावुक अपील की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वाघा बॉर्डर रवाना होते समय मीनल खान ने कहा, “मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि पाकिस्तान से शादी करके भारत आई महिलाओं को उनके बच्चों और परिवार से जुदा न किया जाए। हम निर्दोष हैं और हम भी आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पारिवारिक जीवन को राजनीति से न जोड़ा जाए
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने न केवल पाकिस्तानियों के लिए सभी वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी हैं, बल्कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चेतावनी भी दी कि वे 27 अप्रैल (सामान्य वीजा) और 29 अप्रैल (मेडिकल वीजा) तक देश छोड़ दें।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट किया कि सार्क वीजा छूट योजना और एसपीईएस वीजा जैसे विशेषाधिकार अब पूरी तरह रद्द कर दिए गए हैं। जो पाकिस्तानी नागरिक फिलहाल भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
पीपी