



मौलाना ने पत्नी अर्शी पर लगाया गंभीर आरोप
मुझे पति की दाढ़ी से कोई परेशानी नहीं थी, वो मुझे मारते-पीटते थे. इसलिए देवर के साथ चली गई थी मैं…ये कहना है मेरठ की अर्शी का, जो पति को छोड़ देवर के साथ भाग गई थी. दो महीने बाद जब वापस लौटी तो घर पर खूब हंगामा बरपा.
फिर थाने में जाकर अर्शी ने पति के वो सारे राज खोले, जिनसे तंग आकर उसने यह कदम उठाया था. अर्शी ने अपनी ननद पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है. यहां रहने वाले एक मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली निवासी अर्शी से हुआ था. मौलाना का आरोप है कि उसने लंबी दाढ़ी रखी है और पत्नी अर्शी को उसकी दाड़ी से दिक्कत थी. वो हमेशा उसे दाढ़ी कटवाने के लिए कहती थी. लेकिन वो दाढ़ी नहीं कटवाना चाहता था. इसलिए दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होने लगे.
मौलाना ने पत्नी अर्शी पर आरोप लगाया- वो मेरी दाढ़ी से घिन करती थी. फिर तीन महीने पहले को अचानक मेरे ही भाई साबिर के साथ भाग गई. हमने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो वापस नहीं आई. इसके बाद मैंने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई.
उधर, शिकायत पुलिस से होते ही पत्नी अचानक वापस लौट आई. देवर भी उसी के साथ था. घर आते ही अर्शी ने खूब हंगामा किया. उसने कहा- मैं साबिर के साथ ही रहूंगी. तुम्हारे साथ नहीं. यह जानकर घर में खूब हंगामा हुआ. आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के सामने अर्शी ने कहा- मेरा पति शारीरिक रूप से कमजोर है. दाढ़ी वाली बात गलत है. मेरी ननद मुझे मारती, पीटती और प्रताड़ित करती है. अर्शी ने कहा कि वो खुशी से अपने देवर के साथ रहना चाहती है. उससे ही निकाह करना चाहती है.
पति और ननद ने बनाया अश्लील वीडियो
अर्शी ने कहा कि उसकी ननद ने उसके घर को बर्बाद किया. कहा कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करते रहे. कहा कि दाढ़ी का मैटर बिल्कुल झूठ हैं. आज तक मैंने उनकी दाढ़ी का अपमान नहीं किया. कहा कि पति, और ननद मुझे परेशान करते हैं.
देवर के साथ ही रहूंगी, शादी भी करूंगी
महिला ने कहा- मैं 5 लाख रुपए लेकर आई थी. अब मुझे ढाई लाख रुपए चाहिए. अगर पैसे मिले तो वो देवर साबिर के साथ जाकर रहूंगी. अगर पैसे नहीं मिले तो वो ऐसे ही रहेगी. उधर, प्रेमी देवर साबिर ने कहा- मैं और अर्शी अब साथ-साथ रहना चाहते हैं. इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब अर्शी अपने देवर के साथ ही चली गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है.