मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी*

*मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी*

 

समस्तीपुर। जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा रायपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लाश मिलने की खबर फैलते ही लोंगो की भारी भीड़ जमा हो गया। मृत युवक की पहचान मोरवा रायपुर गांव के वार्ड -1 निवासी निशि चंद्र शर्मा के पुत्र सोनू कुमार (26 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में परिजनों ने चुनावी रंजिश को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई अप्पू कुमार ने बताया कि उनका भाई कल शाम 7 बजे घर से निकला था। जिसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा तो हमलोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह हमलोग फिर उसकी तलाश में निकलने वाले थे, तभी एक पड़ोसी ने बताया की गांव में पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला है। इसके बाद हमलोग वहां पहुंचे और उसकी पहचान की। इस मामले में उन्होंने आरोप लगाया कि पैक्स चुनाव में दूसरे पक्ष को समर्थन देने की वजह से उनके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले चुनाव को लेकर ही उनके परिवार के साथ मारपीट भी की गई थी। इसी विवाद को लेकर उनके भाई की हत्या की गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!