यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के द्वारा ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर ‘उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह’ आयोजित*

*यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के द्वारा ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर ‘उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह’ आयोजित*

*समारोह में शहर के आठ से अधिक पत्रकार यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के द्वारा दुपट्टा एवं मोमेंटो आदि से किए गए सम्मानित*

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के तत्वावधान में “उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह” का आयोजन सीएम कॉलेज, दरभंगा के सेमिनार हॉल में किया गया। क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बेनीपुर के विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी-मुख्य अतिथि, संदीप विश्वविद्यालय, सुजौल, मधुबनी के कुलपति प्रो समीर कुमार वर्मा- उद्घाटन कर्ता, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद- सम्मानित अतिथि, क्लब के प्रधान सचिव राघवेन्द्र कुमार, प्रो मधुरंजन प्रसाद, डॉ ओमप्रकाश, कार्यक्रम संचालिका डॉ अंजू अग्रवाल, धन्यवाद कर्ता डॉ रामबाबू खेतान, क्लब के मीडिया इंचार्ज डॉ आर एन चौरसिया, मनोरंजन अग्रवाल, प्रो विनोद कुमार, डॉ अखिलेश कुमार राठौर, प्रशांत कुमार झा सहित 70 से अधिक पत्रकार, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि गरीबी दूर करने का एकमात्र बेहतरीन माध्यम शिक्षा का प्रचार-प्रसार है। हमारी पत्रकारिता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष है। पत्रकार सामाजिक समस्याओं को प्रमुखता देते हुए प्रशासन को झकझोरने, जन प्रतिनिधियों को आमलोगों की समस्याओं के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने पत्रकारों को आम लोगों के भरोसे पर हमेशा खरा उतरने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की अच्छी योजनाओं का भी प्रचार- प्रसार करे। लोग सरकारी स्कूलों एवं हॉस्पिटलों के प्रति अपना नजरिया बदलें। विधायक ने छात्रों का आह्वान किया कि वे एंड्रॉयड फोन का गलत उपयोग बंद कर कम से कम और बेहतरीन सदुपयोग करें, ताकि उनकी सफलता में कोई व्यवधान न हो सके।
प्रो समीर कुमार वर्मा ने कहा कि हमने पत्रकारिता की ताकत देखी है। दरभंगा एक अच्छा मेट्रो शहर बनने जा रहा है, जिसमें पत्रकारों सहित हम सबके बेहतर योगदान की जरूरत है। हमारे क्लब में बड़े-बड़े शिक्षाविद् हैं जो बेहतर शिक्षा- प्रसार में अपना योगदान कर सकते हैं। प्रो मुश्ताक अहमद ने प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। पत्रकारिता क्षेत्र में उतार-चढ़ाव होता रहा है। पत्रकारों को ज्यादा संवेदनशील एवं सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बार के आईएएस टॉपर का उदाहरण देते हुए छात्रों का आह्वान किया कि वे असफल होने पर मायूस न होकर पुनः ज्यादा श्रम से प्रयास करें। अतिथियों का स्वागत करते हुए बिनोद कुमार पंसारी ने कहा कि आज का दिन पत्रकारों के लिए समर्पित है। हमारे पत्रकार बंधु स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। उन्हें सम्मानित कर क्लब गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे आम जनों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं, ताकि उनकी ओर ध्यान जा सके और निराकरण भी हो सके।
राघवेन्द्र कुमार ने क्लब के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हम शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान, सामाजिक कार्य एवं पर्यावरण जागरूकता आदि के क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्यरत हैं। हम सब अपने कर्तव्य पालन से बेहतर समाज निर्माण कर सकते हैं। वैसे सामाजिक जागरूकता में पत्रकारों का काफी योगदान रहा है।
इस अवसर पर क्लब द्वारा हिन्दुस्तान टाइम्स के विष्णु कुमार झा, हिन्दुस्तान के संतोष कुमार, राष्ट्रीय सहारा के संजीव कुमार, न्यूज़ टुडे के संतोष दत्त झा, डीडी न्यूज़ के दीपक कुमार झा, दैनिक जागरण के राहुल कुमार गुप्ता, बिहार न्यूज़ टुडे के अभय राज तथा राजू कुमार सिंह आदि दुपट्टा एवं मोमेंटो आदि से सम्मानित किया गया। समारोह में विष्णु कुमार झा, संतोष कुमार तथा संतोष दत्त झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजिका डा अंजू अग्रवाल ने संचालन किया, जबकि डॉ रामबाबू खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!