



*विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर राजद नेत्री विभा देवी ने पत्रकार बंधुओं को दिया शुभकामनाएं*
संजय भारती
समस्तीपुर। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ राजद नेत्री सह बिथान प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख विभा देवी ने कहा कि 3 मई यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि उन तमाम आवाज़ों को सम्मान देने का दिन है जो सच को सामने लाने की हिम्मत रखते हैं। विभा देवी ने कहा कि लोकतंत्र की चौथे स्तम्भ की वो कलमें जो डरती नहीं, वो कैमरे जो झूठ का पर्दाफाश करते हैं, और वो जुबानें जो सत्ता से सवाल करने की ताक़त रखती हैं। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता केवल खबरें देने का काम नहीं है बल्कि समाज के लिए यह एक बड़ा ज़िम्मेदारी है, जो समाज को जागरूक करने की, सच और झूठ में फर्क समझाने की, और लोकतंत्र को ज़िंदा रखने के लिए पत्रकार बंधुओ का अहम योगदान रहा करते हैं। लेकिन आज जब दुनिया भर में कई जगहों पर प्रेस की आज़ादी को कुचला जा रहा है, तब यह और ज़रूरी हो गया है कि हम इस आज़ादी की कद्र करें, उसकी रक्षा करें। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र प्रेस एक स्वतंत्र समाज की पहचान है। राजद नेत्री विभा देवी ने लोकतंत्र की चौथे स्तंभ के सम्मान में लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए आज के दिन 3 मई को हम सभी उन सभी पत्रकारों को सलाम करें जो सच्चाई के लिए लड़ते हैं, जिनकी कलमें हमारे अधिकारों की आवाज़ बनती हैं। विभा देवी ने विश्व प्रेस स्वतन्त्रता दिवस पर सभी मिडिया बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।