आतंकी हमले की आशंका को लेकर बिहार के सभी जिला को हाई अलर्ट जारी किया गया

आतंकी हमले की आशंका को लेकर बिहार के सभी जिला को हाई अलर्ट जारी किया गया

पहलगाम आतंकी घटना के बाद आतंकी संगठनों द्वारा हिंसक कार्रवाई की आशंका को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को दोबारा अलर्ट जारी किया है। एडीजी विधि व्यवस्था ने सभी सीनियर एसपी व रेल एसपी को पत्र लिख कर सार्वजनिक और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने, होटल-लॉज आदि की नियमित जांच कराने और सीमावर्ती क्षेत्रों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है।

आशंका है कि आतंकवादी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इन हालातों को देखते हुए सभी जिलों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर हमले से जुड़े वीडियो और टिप्पणियों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा, विधानसभा, विधान परिषद, पटना हाई कोर्ट, सचिवालयों और सभी प्रमुख सरकारी संस्थानों की सुरक्षा भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने कई राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!