Miss Universe बिहार 2025 का ताज मधुबनी जिला निवासी डॉ शांभवी झा को मिला

Miss Universe बिहार 2025 का ताज मधुबनी जिला निवासी डॉ शांभवी झा को मिला

मधुबनी ज़िला के कलुआही प्रखंड क्षेत्र के बरदेपुर निवासी जितेंद्र झा की सुपुत्री डॉक्टर शांभवी झा बिहार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। यह ताज जीतने से बरदेपुर गांव सहित मधुबनी जिला का नाम रौशन किया है। डॉ. शांभवी झा पूरे परिवार के साथ गुजरात बड़ोदरा में रहती है उनके पिता का नाम जितेंद्र झा है जो बड़ोदरा में ही कोचिंग चलाते हैं उनकी मां सीबीएसई स्कूल में शिक्षिका है। उनकी शिक्षा दीक्षा बड़ोदरा गुजरात में ही हुआ। डॉ. शांभवी जेसस मेरी +2 हाई स्कूल बड़ोदरा से 12वीं की इसके बाद गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डेंटिस्ट डॉक्टर की डिग्री हासिल की है ।रविवार को मिस यूनिवर्स इंडिया द्वारा राजधानी के निफ्ट कैम्पस पटना में मिस यूनिवर्स इंडिया द्वारा ऑफिसियल ऑडीशन आयोजित था। जिसमे मधुबनी की बेटी शाम्भवी झा ने मिस यूनिवर्स बिहार 2025 का ताज अपने नाम किया।
इसके बाद इस वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया में मधुबनी की बेटी डॉक्टर शाम्भवी झा बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। मधुबनी निवासी जितेंद्र कुमार झा की बेटी शाम्भवी के माता का नाम लिली झा है। मधुबनी जिला के कलुआही प्रखंड के बरदेपुर गाँव की मूल निवासी शाम्भवी पेशे से डेंटिस्ट हैं और मिस यूनिवर्स बनने की राह पर हैं।

आपको बता दें कि मधुबनी की रहनेवाली डॉक्टर शाम्भवी झा ने मिस यूनिवर्स बिहार का खिताब अपने नाम किया है। वहीं दिव्यांशी साची फर्स्ट रनर रहीं और सेकेंड रनर अप रुपाली भूषण।

Leave a Comment

error: Content is protected !!