



*हसनपुर चीनी मिल चौक स्थित त्रिफुल मार्केट में एकता फिजिशियन क्लिनिक का शुभारंभ पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने किया*
संजय भारती
समस्तीपुर। हसनपुर चीनी मिल चौक स्थित त्रिफुल मार्केट में हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने सोमवार को एकता फिजिशियन क्लिनिक का शुभारंभ फीता काटकर किया। वहीं उन्होंने कहा कि हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से हसनपुर में फिजिशियन चिकित्सक की कमी होते जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय फिजिशियन मरीजों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा जो भी हसनपुर में पुराने फिजिशियन चिकित्सक थे वे सभी धीरे धीरे हसनपुर के बाहर चलें गए। जिस कारण हसनपुर में फिजिशियन चिकित्सक की काफी कमी हो गई, जिससे क्षेत्रीय फिजिशियन मरीजों को बेगुसराय या समस्तीपुर जाकर ईलाज करवाना पड़ता है। श्री पुष्पम ने चिकित्सक डॉ. गुड्डू कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में आप अपना बहुमुल्य समय दिया है जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं कि अब स्थानीय मरीजों को काफी सहुलियत होगी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद मुन्ना रजक, दिनेश यादव, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, सुरेश प्रसाद यादव, शोभा कान्त राय, टुन टुन ड्रोलिया, गुड्डू यादव, गयानंद रजक, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, कुन्दन कुमार, मणिलाल यादव आदि दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।