



शहीद हुए बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह के परिजनों को नीतीश सरकार 50 लाख रुपये सम्मान राशि के रूप में देने का घोषणा किए
पाकिस्तान की गोलीबारी से शहीद हुए बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह के परिजनों को नीतीश सरकार 50 लाख रुपये सम्मान राशि के रूप में दी. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि,”जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले BSF जवान रामबाबू सिंह जी को नमन. उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं.
उन्होंने आगे कहा कि ”वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है. शहीद जवान रामबाबू सिंह जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रू की सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.”