



पूसा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पूसा सेवाकेंद्र की तीसरी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
समस्तीपुर से पधारे ओम प्रकाश भाई जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पूसा में एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का होना अपने आप में गौरव की बात है। इस संस्थान के द्वारा विगत तीन वर्षों में अनेक प्रकार की सेवाएं संपन्न हुई हैं। अनेकों भाई-बहनों ने आकर यहां के राजयोग मेडिटेशन का लाभ लेकर जीवन को सात्विक, तनावमुक्त और मूल्यनिष्ठ बनाया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सेवाकेंद्र की तीसरी वर्षगांठ पर तीन गांठें बांधने को कहा। पहला- प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर परमात्मा पिता को याद कर उनसे शक्ति लेना, दूसरा- प्रतिदिन सेवाकेंद्र पर आकर ईश्वरीय ज्ञान का श्रवण करना और तीसरा- शुद्ध, शाकाहारी और परमात्मा की याद में बनाया गया भोजन ही ग्रहण करना। चौथी वर्षगांठ में प्रवेश करने से पहले विष्णु के चारों अलंकारों को जीवन में धारण करने का संकल्प करना- ज्ञान शंख ध्वनि करना, स्व-दर्शन चक्र चलाना, दृढ़ता की गदा धारण करना और कमल पुष्प समान जीवन बनाना।
समस्तीपुर के आयकर एवं जीएसटी अधिवक्ता डीके सिंह ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे इस संस्थान में आकर बहुत शांति एवं अपनेपन का अनुभव होता है। तनाव की सदी में तनावमुक्त बनने का यह बहुत ही पवित्र स्थान है।
पूजा बहन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा- आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यहां की सेवाओं के तीन सफल वर्ष पूरे हुए। इस समय अवधि में यहां की अनेक आत्माओं ने परमात्मा से संबंध जोड़कर अपने भाग्य की ज्योति जगाई। यहां प्रतिदिन सुबह-शाम आध्यात्मिक कक्षाओं का आयोजन होता है, जिससे हमारी अध्यात्मिक चेतना जागृत होती है। अनेक विद्यालयों में भी कार्यक्रम चल रहे हैं। यहां व्यसन मुक्ति के भी अनेक कार्यक्रम हुए, जिससे अनेक लोग व्यसनों से मुक्त हुए। यह आध्यात्मिक संस्थान दुःख-अशांति और चिंताओं में फंसे हुए लोगों को शांति की अनुभूति कराने के लिए सदा तत्पर रहता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रकाश मोदी, मनोज भाई, अमरेश भाई सहित दर्जनों भाई-बहन उपस्थित थे।
तीन वर्षों में नियमित रूप से आने और हर गतिविधि में शामिल होने पर रीता अग्रवाल और राखी अग्रवाल को पूजा बहन ने सम्मानित किया।