CBSE Results: मोबाइल का त्यागकर कड़ी मेहनत से चमकी अनुष्का प्रियदर्शी, हासिल किए 99 फीसदी अंक

CBSE Results: मोबाइल का त्यागकर कड़ी मेहनत से चमकी अनुष्का प्रियदर्शी, हासिल किए 99 फीसदी अंक

मोबाइल से दूरी बनाकर शिक्षक परिवार की छात्रा अनुष्का प्रियदर्शी ने इंटरमीडिएट में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने यह उपलब्धि बिना ट्यूशन के कड़ी मेहनत से प्राप्त की है। वह सिविल परीक्षा पास कर देश और समाज की सेवा करना चाहती हैं।

गढ़वाल सभा निवासी और विजन वैली स्कूल की छात्रा अनुष्का प्रियदर्शी ने सीबीएसई 12वीं में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उसके 10वीं में भी 93.2 प्रतिशत अंक थे। उसने बताया कि दसवीं मं नंबर कम आने पर वह 11वीं से ही कड़ी मेहनत करने लगी। उसने बताया कि परीक्षा के समय ब्रेक लेकर पढ़ाई करती थी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!