



*यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के द्वारा ‘विश्व परिवार दिवस’ पर 11 दंपतियों की शादी की वर्षगांठ समारोह आयोजित*
*परिवार बच्चों की शिक्षा एवं सामाजिकता की प्रथम पाठशाला जो हमारी सुख- समृद्धि का मूल आधार- डॉ चौरसिया*
यूनेस्को क्लब ऑफ दरभंगा के तत्वावधान में “विश्व परिवार दिवस” के अवसर पर दरभंगा के रेडियो स्टेशन रोड स्थित महाराजा होटल में 11 दंपतियों की शादी की वर्षगांठ समारोह आयोजित किया गया, जिनमें डॉ ब्रजमोहन मिश्रा- डॉ शशि मणि मिश्रा, डॉ आरएनपी सिन्हा- वीणा सिन्हा, डॉ गीतेन्द्र ठाकुर- प्रो पुनीता झा, डॉ आर एन चौरसिया- डॉ अंजू कुमारी, डॉ शारिक हुसैन- सीमा, डॉ शमीम अख्तर- शगुफ्ता तबस्सुम, मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल- नीलम अग्रवाल, अशोक कुमार मनसरिया- पायल देवी, चंदन सिंह- अनामिका कुमारी, आशुतोष भगत- मंदाकिनी कुमारी तथा सुधीर गुप्ता- पिंकी गुप्ता के नाम शामिल हैं। इन पति- पत्नियों ने एक- दूसरे को वरमाला पहनाकर तथा केक काट कर खुशियां मनायी तथा एक- दूसरे को बधाई देते हुए अपनी शादी की रस्मों को याद किया। सभी जोड़ों को चंदन- टीका लगाया गया। पंडित की भूमिका में राघवेन्द्र कुमार ने मांगलिक मंत्रोच्चार किया। इस अवसर क्लब द्वारा कई मनोरंजक गेम्स का आयोजन भी कराया गया।
समारोह का प्रारंभ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। समारोह में 70 से अधिक व्यक्ति उपस्थित है। श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…. गाना पर माया द्वारा मोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। नीरज पंसारी तथा मोना पंसारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए क्लब के सचिव राघवेन्द्र कुमार क्लब के उद्देश्यों एवं कार्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अध्यक्षीय संबोधन में क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने दंपतियों को शादी की वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर भारत में परिवार की अवधारणा सर्वाधिक मजबूत एवं महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रो बृजमोहन मिश्रा एवं डॉ शशि मणि मिश्रा ने कहा कि परिवार हमारी पहचान एवं भावात्मक मजबूती का सबसे बड़ा आधार है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है। डॉ आरएनपी सिन्हा एवं वीणा सिन्हा ने कहा कि परिवार बच्चों को मानवीय गुणों- दया, प्रेम, सहयोग, परोपकार आदि को सीखना है। डॉ आर एन चौरसिया एवं डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि परिवार शिक्षा एवं सामाजिकता की प्रथम पाठशाला है जो हमारे सुख- समृद्धि का मूल आधार है। परिवार हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। डॉ गीतेन्द्र ठाकुर तथा प्रो पुनीता झा ने कहा कि विश्व व्यापी कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप ने हमें पुनः परिवार का महत्व बताया और अपने परिवार के साथ पूर्ण रूपेण रहने को मजबूर किया। डॉ शमीम अख्तर तथा शगुफ्ता तबस्सुम ने कहा कि यद्यपि आज के आर्थिक युग में भागम-दौड़ के कारण हमारा परिवार अव्यवस्थित एवं अनियंत्रित हो गया है, परंतु इसका महत्व आज अधिक बढ़ गया है।
समारोह में मनोरंजन प्रसाद अग्रवाल तथा नीलम अग्रवाल ने रोमांटिक गाना प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं सुधीर गुप्ता एवं पिंकी गुप्ता, अशोक कुमार मनसरिया एवं पायल देवी, चंदन सिंह एवं अनामिका कुमारी तथा कुमार आशुतोष भगत एवं मंदाकिनी कुमारी ने अपनी शादी एवं दाम्पत्य जीवन के खट्टे- मीठे अनुभवों को साझा कर लोगों को रोमांचित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कोषाध्यक्ष ललित खेतान ने किया। समारोह का समापन सामूहिक राष्ट्रगान गायन से हुआ।