



काले ढाला के निकट करेह नदी में मिला एक व्यक्ति का शव, पुलिस हत्या का आशंका जताया
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के काले ढाला के निकट करेह नदी के किनारे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसे शौच करने आए लोगो ने देखा तो इसकी जानकारी हसनपुर पुलिस को दिया । वहीं हसनपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया उन्होंने बताया कि शव को देखने से हत्या का आशंका प्रतीत लग रही है चुकी गर्दन पर दबे का निशान जीव निकला और आंख खुली हुईं थी ।हाथ पर टैटू और प्रियंका नाम लिखा हुआ था जिस निशान देही पर शव का पहचान हो गया जो सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा ग्राम के स्वर्गीय पारस सिंह के पुत्र टिंकू कुमार सिंह उम्र लगभग 35 के रूप में किया गया है ।