नशा मुक्त भारत अभियान

ias coaching , upsc coaching

नशा मुक्त भारत अभियान, जो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बिहार के अनेक स्थानों पर सेवा करता हुआ समस्तीपुर जिले में विगत सात दिनों से अपनी सेवायें दे रहा है। शुक्रवार को पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, कृष्णा आदर्श विद्या निकेतन, बिड़ला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, बाबा केदारनाथ विश्वनाथ विमला कॉलेज दूधपुरा में सेवायें देता हुआ बलिराम भगत महाविद्यालय एवं शिवा हीरो में कार्यक्रम के द्वारा हजार से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मियों को नशे के बारे में जागरूक किया। वहीं शनिवार को पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, गुरुकुल एवं केंद्रीय विद्यालय के 1700 से अधिक सीनियर स्टूडेंट्स और जेल के 500 से अधिक कैदियों ने जागरूकता अभियान का लाभ लिया।

अभियान के मुख्य वक्ता राजीव धवन भाई जी ने सभी को नशे से जागरूक करते हुए बताया कि अपने जीवन से कभी भी निराश नहीं होना। निराशा की भावना हमें नशे की ओर धकेलती है। यह जीवन परमात्मा का दिया हुआ विशेष वरदान है। यदि हमें किसी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही, इसका अर्थ है कि हमारे लिए परमात्मा ने कुछ और अच्छा सोच रखा है। किसी भी प्रकार का नशा हमारे जीवन को दुर्गुणों से भर देता है। दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें और अपने जीवन में राजयोग मेडिटेशन को शामिल करें तो हम जीवन के हर क्षेत्र में सफल होंगे और समाज के लिए कुछ काम आ सकेंगे।

सभी बच्चों, शिक्षकगणों एवं कैदियों ने अपने जीवन को नशामुक्त रखने का संकल्प लिया।

अभियान में सविता बहन, तरुण भाई एवं सुशील भाई भी साथ रहे।

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!