सिंघिया में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा कर सूर्य को अर्घ्य दिया गया है
सिंघिया में बड़े ही धूमधाम हर्षोलाश के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की गई है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट के करेह नदी के पानी में ,लगमा दुर्गा स्थान स्थित करेह नदी के पानी में सिंघिया नगर पंचायत स्थित करेह नदी के पानी सिंघिया कन्हैया पोखर के अलावे सिंघिया प्रखंड के कई जगह पोखरा में भी छठव्रती महिलाओ ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को बड़े ही धूमधाम और हरशोलाश के साथ करते हुए डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की है। साथ ही कई पुरुष लोग भी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का काम किया है।बताया गया की हिंदू धर्म का और बिहार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है जिसे हिंदू धर्म के हर गरीब से गरीब और अमीर लोग छठ पूजा किया करते है । बड़े बुजुर्ग लोगो का कहना है की जो लोग सच्चे मन से मनते मांगते है उसकी मुरादे पूरी हो जाती है। बताते चले की इस छठ पर्व को बिहार के अलावे यूपी बंगाल दिल्ली मुंबई के अलावे अन्य कई राज्य में छठ पूजा किया जाता है यहां तक कि अपने देश के अलावे विदेशों में भी छठ पूजा किया जाता है