



गायत्री महायज्ञ से पूरा शुंभा डयोधी गांव भक्तिमय से गूंज उठा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहटा पंचायत स्थित शुंभा डयोढी ग्राम में आज गुरुवार को गायत्री महायज्ञ प्रारंभ किया गया है जिसमे हरिद्वार के प्रसिद बाबा पहुंचे हुए है महायज्ञ प्रारंभ होने से पहले कुंवाड़ी कन्या के द्वारा बड़े ही घूम धाम गर्म जोशी के साथ कलस शोभा यात्रा निकाली गई है मौके पर प्रखंड के उप प्रमुख रिंकू सिंह सरपंच कृष्ण कुमार सिंह अमित राय पप्पू राय हीरा राम शिक्षक राम प्रकाश राम शिक्षक प्रतिभा कुमारी शिक्षिका ,सिंघिया पूर्वी के जिला परिषद सदस्य ,भीम आर्मी के कृष्णा साफी,भोला राय के अलावे हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित थे बताते चले कि इस गायत्री महायज्ञ से पूरे धुंभा डयोढी ग्राम भक्तिमय से गूंज उठा 13 अप्रेल तक महायज्ञ चलेगा।
Post Views: 378