



औरा में शंख बजाकर श्री श्री 1008 बिष्णु #महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित औरा ग्राम में शंख बजाकर श्री श्री 1008 बिष्णु #महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंघिया प्रखंड के मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह उर्फ कारू सिंह ने किया वही संचालन मुखिया पति सह सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ झा ने किया ।बताते चले कि उक्त महायज्ञ 26मई से शुरुआत की जाएगी जिसमें देश के महान कथा वाचिका जया किशोरी द्वारा प्रवचन होगा।इस महायज्ञ में 108 कुंवारी कन्या का विवाह कराया जाएगा।जिसका अध्यक्ष सर्व सहमति से नेता जी कुंदन कुमार सिंह को बनाया गया है मौके पर पूर्व प्रमुख संजय गुप्ता जिला परिषद सदस्य सुजीत कुमार सिंह विदुर झा किशोर सिंह दीपक सिंह उप प्रमुख रिंकू सिंह महेश यादव गोपाल पासवान ,बुलू गुप्ता नीरज कुमार सिंह उर्फ गवास्कर सिंह के अलावे सैकड़ों गण्यमान लोग उपस्थित थे वहीं यज्ञ कमिटी के द्वारा उपस्थित लोगो को तिलक लगाकर कार्य को तेजगति से आगे बढ़ाने की संकल्प लिया गया है, महायज्ञ को सम्पन्न करने में काफी खर्च होगा जिसके लिए चंदाटन शुरू कर दिया गया है और हिन्दू सनातनी लोगो से नेता जी कुंदन सिंह ने अपील किए है स्वेच्छा से दान देकर इस महायज्ञ में पुण्य के भागी बन सकते है