औरा में 26मई से शुरू होगा श्री श्री 1008 बिष्णु महायज्ञ

नेता जी कुंदन सिंह की उपस्थिति में महायज्ञ को लेकर विशेष बैठक किया गया

औरा में 26मई से शुरू होगा श्री श्री 1008 बिष्णु महायज्ञ

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित औरा ग्राम में 26 मई 2025से श्री श्री 1008 बिष्णु महायज्ञ प्रारंभ होगा जिसमें देश के महान सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी द्वारा प्रवचन होगा ।इसी कार्यक्रम के लिए नेता जी कुंदन कुमार सिंह की उपस्थिति में विशेष बैठक किया गया ,बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि इस महान महायज्ञ में करोड़ों रुपया से ज्यादा खर्च होगा जिसकी भरपाई करने के लिए आम लोगों से स्वेच्छा से चंदा वसूलना है वो भी प्रेम से जोर जबरदस्ती नहीं ।मौके पर उपस्थित कई लोगो ने सहयोग करने और दूसरे लोगो से सहयोग लेने का बात बताया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!