



नेता जी कुंदन सिंह ने औरा में श्री श्री 1008 बिष्णु महायज्ञ को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया
P News सच्ची खबर 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा गांव में 26मई से आयोजित श्री श्री 1008 बिष्णु महायज्ञ को नेता जी कुंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगो को बताने का काम किए है कि जो कुंवारी कन्या या अन्य महिला कलश शोभायात्रा में भाग लेना चाहती या जो गरीब सनातनी लोग अपने अपने पुत्री का शादी करना चाहती है वे लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना नाम इंट्री करवा लीजिए और लड़की के लिए लड़का को खोज लीजिए ।रजिस्ट्रेशन के लिए एक मोबाइल नंबर 9955837439 जारी कर दिया गया जो इच्छुक है वे 17 मई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
Post Views: 176