



*बिथान प्रखंड के मिथिला महाकुम्भ त्रिवेणी संगम तट जगमोहरा में शाही स्नान के लिए उतरने लगे हैं जनसैलाब*
संजय भारती
समस्तीपुर। मिथिलांचल की हृदय स्थली समस्तीपुर जिला अन्तगर्त बिथान प्रखंड के त्रिवेणी संगम तट जगमोहरा में मिथिला महाकुंभ का भव्य और दिव्य आयोजन 10 मई से लेकर 20 मई तक किया जा रहा है। जहाँ हरित मिथिला महाकुंभ में हजारो पौधा दान किये गये, जिसका उद्देश्य है वृक्षारोपण का प्रचार अभियान प्रत्येक ग्राम स्तर तक पहुचें। मिथिला महाकुंभ सेवा समिति के संयोजक और परिकल्पना कर्ता पिंटू परदेशी विगत ढ़ाई साल से हरित मिथिला महाकुंभ अभियान के द्वारा हरित मिथिला महाकुंभ का प्रचार अभियान करते आ रहे हैं, जिसका परिणाम स्वरूप आज कुंभ स्नान के लिए जनसैलाब का भीड़ त्रिवेणी संगम घाट जगमोहरा पहुंच रहे हैं। वहीं मिथिला महाकुंभ के संयोजक पिंटू परदेशी का कहना है कि मिथिला महाकुंभ मेला आयोजन का उद्देशय है मिथिला में पर्यटन विकास, संस्कृति विकास, रोजगार सृजन, वैकल्पिक चिकित्सा एवं दवा के द्वारा स्वास्थ्य पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित होना, जिसके परिणाम स्वरूप हजारो युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। मालुम हो कि 10 मई को हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने त्रिवेणी संगम तट जगमोहरा में मिथिला महाकुम्भ का अवलोकन किया था। जिसमें 12 मई को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व भी आई पी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मिथिला महाकुम्भ जगमोहरा में सिरकत कर संयोजक पिंटू परदेशी एवं महाकुम्भ आयोजन में सम्मिलित लोगों का अभिवादन करते हुए होसला अफजाई किया। उन्होंने मिथिला महाकुम्भ के सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया।