हसनपुर बाजार के पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में दो दिवसीय मातृ नाम अष्टयाम यज्ञ से भक्तिमय हुआ वातावरण*

*हसनपुर बाजार के पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में दो दिवसीय मातृ नाम अष्टयाम यज्ञ से भक्तिमय हुआ वातावरण*

संजय भारती

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा स्थान युवक संध पुस्तकालय मल्हीपुर रोड परिसर में 17 मई शनिवार से लेकर रविवार 18 मई तक मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के दिवंगत गुरूदेव बाबा बलराम महाराज के शिष्य व हसनपुर मातृनाम प्रार्थना समिति परिवार के द्वारा दो दिवसीय मातृनाम महाअष्टयाम महायज्ञ से आसपास के इलाके भक्ति के रस में डूबा हुआ है। श्रद्धालु अष्टयाम महा यज्ञ मंडप में पहुँच कर “जय माँ काली जय माँ दुर्गे, जय दुर्गे जय काली माँ ” के मंत्रोच्चारण करते हुए यज्ञ मंडप का परिक्रमा करने में मशगूल हैं। रविवार को यज्ञ समाप्ति के बाद 11 बजे दिन में दुर्गा मंदिर परिसर से अग्रसेन भवन तक गुरुदेव जी के चरण पादुका का शोभायात्रा एवं अग्रसेन भवन में दिन के 2:00 बजे से गुरुदेव जी के चरण पादुका पूजन आरम्भ। तदुपरांत प्रवचन एवं संध्या 6:00 बजे से भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा। मौके पर डॉ. रामकुमार यादव, आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय के निदेशक रामदयाल सिंह, पेक्स अध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर साहु, पत्रकार सुनील कुमार, पूर्व मुखिया दिनेश साह, शिक्षक सज्जन झा, रामाश्रय यादव, नंदन यादव, अरविंद यादव आदि सैकड़ों की संख्या में मातृभक्त मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!