जितवारपुर पंचायत समिति भवन परिसर में जिला पंच-सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l

ias coaching , upsc coaching

 

आज शुक्रवार को जितवारपुर पंचायत समिति भवन परिसर में जिला पंच-सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने की l अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि 11 सूत्री मांगो पर बिहार सरकार पहल नहीं कर रही है l 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर चंपारण से न्याय यात्रा प्रारंभ कर सभी जिलों का भ्रमण करते हुए पटना गाँधी मैदान पहुंचकर दिसंबर में सामूहिक त्यागपत्र देंगे। इसकी जवाबदेही बिहार सरकार, शासन प्रशासन की होगी। अपनी 11 सूत्री मांगो के समर्थन में 02 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले न्याय-यात्रा 06 अक्टूबर को समस्तीपुर पहुंचेगी l बैठक में न्याय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा प्रचार -प्रसार करने का निर्णय लिया गया l जिलाध्यक्ष महेश राय ने कहा कि 06 अक्टूबर को न्याय यात्रा समस्तीपुर पहुंचने पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा l बैठक में पंच-सरपंचों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ग्राम कचहरी के आदेशों का पालन एक चौकीदार तक नहीं सुनता, राज्य में कोर्ट का बोझ कम करने के लिए ग्राम कचहरियाँ सक्षम है, अगर सरकार सहयोग करे तो राज्य के पंच-सरपंचों ने राज्य के मुखिया नीतीश कुमार से ग्राम कचहरी को अधिकार सम्पन्न बनाने का भी आग्रह किया गया है l लेकिन सरकार कुम्भकर्णी निंद्रा में है l बिहार पंच-सरपंच संघ ने कहा कि अपनी 11 सूत्री मांगो के समर्थन में दिसंबर में राज्य की राजधानी में पंच-सरपंच विशाल प्रदर्शन करेंगे तथा सामूहिक इस्तीफा देंगे l बैठक को जिला महासचिव रीता पासवान , सचिव बौआ जी झा, सरपंच देवेन्द्र राय, जिला प्रवक्ता रवि कुमार , सह सचिव रणवीर कुमार, सरपंच आमोद कुमार शर्मा, सरपंच रंजीत सिह, सरपंच श्रवण यादव, सरपंच मुंद्रिका सिह, ललन यादव , सरपंच रमेश वर्मा , सरपंच राजकुमार साह, सरपंच अरविन्द सिह, सरपंच शम्भू चौधरी, सरपंच जगरनाथ सिंह, सरपंच विनय राय, सरपंच ओमप्रकाश राय, सरपंच पम्मी सिंह सहित विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो की संख्या पंच-सरपंच मौजूद थे l

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!