मध्य विद्यालय लगमा उतर में समरसेवल गारने वाले संवेदक की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत राजकीय कृत मध्य विद्यालय लगमा उतर में आपलोगो को आंखो देखा हाल दिखा रहे है की कैसे संवेदक द्वारा समरसेवल गाड़ने में लापरवाही बरती गई है ।बताते चले की कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था एवम दुरुस्त शिक्षण व्यवस्था के लिए सुर्खियों में रहने वाले मध्य विद्यालय लगमा उतर में समरसेवल अधिष्ठान में संवेदक द्वारा मनमानी की प्रकाष्टता पार कर दी गई है फलत इस तपती गर्मी में पानी के लिय छात्र छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है नोजल प्लेट का अधूरा स्थिति में रहना स्टार्टर एवम बिजली तार का बाहर में नंगा रहना खतरो से खाली नहीं है।फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी लोग भी इस कार्य को पूर्ण करवाने में लापरवाही बरत रही है ।इस विद्यालय में कार्य करने वाले संवेदक को शिक्षा विभाग अपर सचिव के के पाठक का भय नहीं है ।जिससे स्थानीय लोगो में नाराजगी देखने को मिल रहा है