मध्य विद्यालय लगमा उतर में समरसेवल गारने वाले संवेदक की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है

ias coaching , upsc coaching

मध्य विद्यालय लगमा उतर में समरसेवल गारने वाले संवेदक की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती है

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत राजकीय कृत मध्य विद्यालय लगमा उतर में आपलोगो को आंखो देखा हाल दिखा रहे है की कैसे संवेदक द्वारा समरसेवल गाड़ने में लापरवाही बरती गई है ।बताते चले की कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था एवम दुरुस्त शिक्षण व्यवस्था के लिए सुर्खियों में रहने वाले मध्य विद्यालय लगमा उतर में समरसेवल अधिष्ठान में संवेदक द्वारा मनमानी की प्रकाष्टता पार कर दी गई है फलत इस तपती गर्मी में पानी के लिय छात्र छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है नोजल प्लेट का अधूरा स्थिति में रहना स्टार्टर एवम बिजली तार का बाहर में नंगा रहना खतरो से खाली नहीं है।फिर शिक्षा विभाग के अधिकारी लोग भी इस कार्य को पूर्ण करवाने में लापरवाही बरत रही है ।इस विद्यालय में कार्य करने वाले संवेदक को शिक्षा विभाग अपर सचिव के के पाठक का भय नहीं है ।जिससे स्थानीय लोगो में नाराजगी देखने को मिल रहा है

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!