हसनपुर में 2021 में पंचायत चुनाव करवाने के लिए जप्त की गई गाड़ी का रुपिया भुगतान नहीं करने पर लोग आक्रोश

हसनपुर में 2021 में पंचायत चुनाव करवाने के लिए जप्त की गई गाड़ी का रुपिया भुगतान नहीं करने पर लोग आक्रोश

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में सन 2021 में पंचायत चुनाव करवाने के लिए जप्त की गई गाड़ी का भुगतान महज 3वर्ष पूरा होने के बाबजूद नहीं किया गया है जिससे वाहन वालो मे काफी अक्रोश देखने को मिल रहा है।
इस संदर्भ में खुर्दा ग्राम के बिनोद यादव के पुत्र तीर कुमार यादव ने हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किसन से लिखित शिकायत किया है की मेरे द्वारा चुनाव कार्य के लिय कुल 19गाड़ी दिया गया था जब इन लोगो को भुगतान नहीं किया गया तो ये लोग मुझे गाली गलौज कर मारपीट पर उताहु हो जाता है कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी की घटना घट सकती है इसलिए इनलोगो को पंचायत चुनाव वाला भुगतान अविलंब कर दीजिए नही तो मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होगा तो उसका जिमेवार आप और आपके नाजिर होंगें

Leave a Comment

error: Content is protected !!