सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के संस्थापक डॉ रामस्वरूप महतो की सत्रहवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि डॉ रामस्वरूप महतो ने शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने हेतु विद्यालय स्थापित कर जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी को चरितार्थ किया। कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने डॉ रामस्वरूप महतो के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समाज और देश के लिए आदर्श बताया जिसके अनुसरण से सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। न्यासी सह विद्या भारती के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने डॉ साहब को समाज के लिए जीनेवाला महामानव की संज्ञा दी। मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने सभा का संचालन करते ” बटहा में खोला विद्यालय किया बहुत ही सुंदर काज, धन्य धन्य हैं डॉक्टर साहब जिनकी पुण्य तिथि है आज।”शीर्षक पंक्तियों के सस्वर पाठ से वातावरण को भावुक कर दिया। उपप्रधानाचार्य विष्णुदेव महतो ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रामस्वरूप महतो की प्रतिमाओं एवं स्मृति स्थल पर पुष्पार्चन से की गई। मौके पर न्यासी रामप्रकाश महतो, डॉ रामविलास महतो, मुरलीधर प्र सिंह,कुमार ललन सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकिशोर प्र सिंह, रामकुमार महतो, रामनारायण महतो, पंकज कुमार,राम उद्गार शर्मा, रामाशीष महतो, रामबालक महतो, सौरभ कुमार, रवीन्द्र कुमार, किशुनदेव महतो मौजूद थे। छात्रावास उपाधीक्षक रामकुमार सिंह, मनोज कुमार राय, रामशंकर झा,सुनील कुमार महतो, रामचन्द्र राम, रामध्यान महतो,टुना सदा आदि तत्पर रहे।