बेला पंचरुखी विद्यालय में सुरक्षित शनिवार का आयोजन*

*बेला पंचरुखी विद्यालय में सुरक्षित शनिवार का आयोजन*

संजय भारती

समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। जिसमें फोकल शिक्षक कंचन कुमारी एवं बीबी शकीला रहमान ने आगलगी, आगलगी के कारण, प्रतिवर्ष होने वाली क्षति, आग लगी के कारण नुकसान एवं दुष्प्रभाव, आगलगी होने पर क्या करें एवं क्या न करें की जानकारी दी गई। बाल प्रेरक के माध्यम से मॉक ड्रिल कराते हुए उन्होंने बताया की शरीर में आग लगने पर अंतरराष्ट्रीय मूल मंत्र रुको, लेटो , लुढ़को की प्रक्रिया अपनाना चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने अलग-अलग प्रकार की आग जैसे बिजली से लगी आज, खेत में लगी आग को कैसे बुझाए पर चर्चा की व अग्नि शमन यंत्र का प्रयोग कैसे करें इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई।दूसरे सत्र में बाल संसद की बैठक संयोजक शिक्षक संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें विगत सप्ताह मंत्रियों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानाध्यापक ने बाल संसद के द्वारा के केसर क्यारी के सौंदर्यीकरण, गांधी पुस्तकालय का संचालन, हस्तलिखित अखबार का नियमितीकरण, आपदा प्रबंधन आदि पर किए गए कार्यों की सराहना की। वही अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन कर अभिभावकों को विद्यालय के वर्ग कक्ष,स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर क्लास,प्रधानाध्यापक कक्ष,केसर क्यारी, मध्यान भोजन, रसोईघर, भोजनालय, प्रयोगशाला, सहेली कक्ष, पैड भैंडिंग मशीन, वाटर जंक्शन, पोषण वाटिका, शौचालय आदि का भ्रमण कराया गया। मौके पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी ने सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!