शैक्षणिक एवं सामाजिक फाउंडेशन ‘सोसाइटी फर्स्ट’ द्वारा “शिक्षा संवाद सह प्रतिभा सम्मान समारोह- 2025” आयोजित*

*शैक्षणिक एवं सामाजिक फाउंडेशन ‘सोसाइटी फर्स्ट’ द्वारा “शिक्षा संवाद सह प्रतिभा सम्मान समारोह- 2025” आयोजित*

*बुद्ध पूर्णिमा एवं इंटरनेशनल नर्स डे के सुअवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय- डॉ जगत नारायण*

*अच्छी शिक्षा हमारी जीवन शैली को बेहतर बनाकर, हमारी सफलता के हर द्वार को खोलने में सक्षम- डॉ चौरसिया*

शैक्षणिक एवं सामाजिक फाउंडेशन ‘सोसाइटी फर्स्ट’ के तत्वावधान में अतिहर पंचायत, दरभंगा में संस्था के अध्यक्ष नजीरुल होदा की अध्यक्षता में “शिक्षा संवाद सह प्रतिभा सम्मान समारोह-2025” का आयोजन नये सरकारी पंचायत भवन में किया गया, जिसमें श्रीराम जानकी सेवा संस्थान के चैयरमेन एवं डीएमसीएच के पूर्व प्राध्यापक डॉ जगत नारायण नायक- उद्घाटन कर्ता, सदर दरभंगा प्रखंड के बीडीओ डॉ रवि रंजन- मुख्य अतिथि, डॉ आरएन चौरसिया- सम्मानित अतिथि, दरभंगा नगर निगम की उपमेयर नाजिया हसन- विशिष्ट अतिथि तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मशकुर उस्मानी- मुख्य वक्ता, अतिहर पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी- स्वागत कर्ता तथा सोसाइटी फर्स्ट के सचिव दिनेश कुमार चौधरी- संचालन कर्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोसाइटी फर्स्ट द्वारा अतिथियों के हाथों अतिहर पंचायत के डॉ अरुण कुमार मंडल को ल ना मिथिला विश्वविद्यालय में अंग्रेजी- प्राध्यापक पद पर चयन, पूर्णेन्दु कुमार को प्रधान शिक्षक, रंजना कुमारी, रवि शंकर चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, भारतेन्दु कुमार, मुकेश कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, राम कमल मंडल, राजेश कुमार मिश्र, शैलेन्द्र कुमार मंडल तथा ललन कुमार के बीपीएससी द्वारा शिक्षक पद पर चयन हेतु पाग, चादर एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। वहीं मैट्रिक परीक्षा-2025 के परिणाम में अतिहर पंचायत में अंकित कुमार मंडल- प्रथम, नंदनी कुमारी- द्वितीय एवं रोशन कुमार मंडल- तृतीय तथा इंटर परीक्षा परिणाम में स्वाति कुमारी- प्रथम, रानी कुमारी- द्वितीय तथा रामकुमार मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान तथा मोमेंटो से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, जबकि मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले पंचायत के अन्य सभी छात्र- छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते हुए डॉ जगत नारायण नायक ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अंधकारमय होता है। शिक्षित व्यक्ति का सम्मान घर और बाहर भी होता है। बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दें, ताकि आपसी मनमुटाव न हो। डॉ नायक ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा एवं इंटरनेशनल नर्स डे के सुअवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन न केवल प्रशंसनीय, बल्कि अनुकरणीय भी है। बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कहा कि सच्ची शिक्षा ग्रहण कर उन्हें अपने आचरण में उतारे और समाजसेवा के रूप में सफलीभूत करें। उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों का उद्देश्य छात्रों को शिक्षार्थ आना तथा सेवार्थ जाना होना चाहिए।
मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि शिक्षा मानवीय सफलता की कुंजी है जो आगे बढ़ने हेतु स्वत: नये- नये रास्ते बताती है। यह हमारे जीवन शैली को बेहतर बनाकर सफलता के अनेक द्वार खोलने में सक्षम है। उपमेयर नाजिया हसन ने कहा कि शिक्षा से ही भविष्य बनता है और छोटी- छोटी कोशिशों से ही बड़ी कामयाबी मिलती है। मुख्य वक्ता डॉ मशकुर उस्मानी ने प्रसन्नता व्यक्त किया कि गांव में रहकर कम सुविधाओं के बाद भी बीपीएससी से शिक्षक के रूप में चयन तथा मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं में अच्छे अंकों से पास कर अतिहर पंचायत के युवाओं ने इतिहास रचा है। अध्यक्षीय संबोधन में नजीरुल होदा ने कहा कि हमारी संस्था 2020 में पंजीकृत हुआ जो समाजहित में शिक्षा, मानवसेवा, स्वास्थ्य, रक्तदान आदि क्षेत्रों में कार्य करती है। अतिथियों का स्वागत पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ अरुण कुमार मंडल ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!