अक्षरा सिंह के घमंडी पर सुनील छैलाबिहारी ने किया निंदा

अक्षरा सिंह के घमंडी पर सुनील छैलाबिहारी ने किया निंदा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम में दुर्गापूजा के दरमियान दशहरा मेला के सुअवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के द्वारा मंच पर ही माइक फेक कर पांच लाख रुपिया लेकर दो घंटे के बदले आधे घंटे में भाग जाने पर आम लोगो ने विरोध किया तो अक्षरा सिंह ने गलती नहीं मानकर खुली चुनौती देने लगी है जिसपर भोजपुरी के महान सुपर स्टार कलाकार सुनील छैलाबिहारी ने भी निंदा किए है की मंच पर माइक फेकना निंदनीय है चुकी उनके मंच पर पूर्व में तो कई बार रुपिया फेका गया और वे नाच रही है वह अक्षरा धमंडी है उसपर केश दर्ज होना चाहिए

Leave a Comment

error: Content is protected !!