जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर

बांदीपोरा में मुठभेड़ शुक्रवार सुबह से हो रही है. सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपोरा जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की थी. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया था.

इससे पहले इस एनकाउंटर में एक आंतकी के घायल होने की खबर थी. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथा एनकाउंटर है. इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था. मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया था.

बांदीपोरा पुलिस ने कल लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि उन्हें इंटेल इनपुट मिली थी कि लश्कर से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड वर्क पुलिस और गैर स्थानीय लोगों पर हमला करने की फिराक में हैं. इस खुफिया सूचना के आधार पर बांदीपोरा पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और जिले में विभिन्न स्थानों पर घेराबंदी की थी.

कहा जा रहा है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों की धर-पकड़ के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!