



भारतीय सैन्य ठिकानों की जासूसी करने के आरोप में स्पेशल सेल ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
भारतीय सैन्य ठिकानों की जासूसी करने के आरोप में अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने मोबाइल के माध्यम से बीएसएफ, आर्मी और पुलिस थानों की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। मोबाइल से भेजे गए संदेश डिलिट पाए गए हैं। पुलिस आरोपितों का मोबाइल डाटा खंगालने में जुटी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित पिछले छह महीने से पाकिस्तान को भारतीय सैन्य ठिकानों की जानकारी भेज रहे थे। पुलिस ने आरोपितों की पहचान भरोवाल गांव निवासी सूरज मसीह और फलकार मसीह के रूप में बताई है।
Post Views: 51