ऑपरेशन सिंदूर के बाद बच्चे ने लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, भड़क गया युवक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बच्चे ने लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा, भड़क गया युवक

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने महज 25 मिनट में पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तबाह कर दिया. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. लोग आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय सेना के इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया तो एक मुस्लिम युवक भड़क गया. उसने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया. बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कहा जा रहा है कि बुधवार सुबह जैसे ही बच्चे को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की सूचना मिली तो उसने कहा कि अब पाकिस्तान खत्म होगा. इसके बाद उसने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. तभी वहां मौजूद मुस्लिम युवक भड़क गया और उसने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद मौजूद लोगों ने आरोपी की पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. बच्चे का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई पर जुटी है.

जानकारी केमुताबिक 8 साल के सुरजीत ऑपरेशन सिंदूर के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगा रहा था. उसी वक्त वहां मौजूद मोहिद खान ने अपने साथी वसीम के साथ सुरजीत पर हमला कर दिया. जिसके बाद मजदूरों ने दोनों की पिटाई करते हुए पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मोहिद खान और वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!