



भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए दुश्मन को औकात में ला दूंगा :- शोएब जमई
इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई का बयान सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने कहा, “अगर भारत के मुसलमानों को 15 मिनट के लिए सत्ता सौंप दी जाए, तो हम बता देंगे कि पाकिस्तान को कैसे नेस्तनाबूद किया जा सकता है.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शोएब जमई ने यह भी कहा कि भारत के मुसलमानों ने ‘टू नेशन थ्योरी’ को पहले ही नकार दिया है. उन्होंने कहा, “हमने दो राष्ट्र के सिद्धांत को न केवल खारिज किया बल्कि देश के निर्माण और उसकी तरक्की में एक मजबूत भूमिका भी निभाई है, जो भुलाए नहीं जा सकती.” उन्होंने भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर के लिए तारीफ की और इस मिशन से जुड़ी जानकारी साझा करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की भी सराहना की.
असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को सराहा
वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है. हाल ही में एक सार्वजनिक मंच से ओवैसी ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाकर अपने देशप्रेम का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और आतंक के खिलाफ हर भारतीय को सरकार और सेना के साथ खड़ा होना चाहिए.