ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी कार्रवाई, बिहार से पकड़ाए 4 चीनी नागरिक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी कार्रवाई, बिहार से पकड़ाए 4 चीनी नागरिक

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल में नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. चारों बिना वीजा के भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. यह घटना ऐसे समय हुई, जब क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है.

पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां: गिरफ्तार चार संदिग्ध चीनी नागरिकों की पहचान डेन विजोन, लीं युन्गाघौई, हि क्युं हैनसेन और हुवाग लिविंग के रूप में हुई है. ये चारों चीन की हुनान सिटी के रहने वाले हैं. चीनी घुसपैठियों के साथ दो नेपाली महिला गाइड भी थी, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. बहरहाल सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रही हैं.

”सीमा पर जारी अलर्ट के बीच मोतिहारी पुलिस व SSB की संयुक्त कार्रवाई में चार चाइनीज नागरिक पकड़े गए हैं. जल्द ही इसकी जानकारी चीन के दूतावास को दी जाएगी. फिलहाल चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है”. – स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

नेपाली महिला गाइड भारत में करवा रहीं थी एंट्री: जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो नेपाली महिला गाइड की भूमिका थी, क्योंकि ये महिलाएं चीनी नागरिकों को भारत में अवैध तरीके से भारत में एंट्री करवा रही थीं. चर्चा है कि दोनों महिलाओं का संबंध पाकिस्तान से था. सभी पैदल ही नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे.

8 हजार चाइनीज नोट बरामद: गिरफ्तार चीनी नागरिक चाइनीज भाषा में सवालों के जवाब दे रहे थे. उनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की गई तो उनके पास भारत में एंट्री का वीजा नहीं था. जिसके आधार पर चारों चाइनीज नागरिक को गिरफ्तार किया गया. चारों चाइनीज नागरिकों से 8 हजार चाइनीज नोट और चाइनीज पासपोर्ट बरामद किया गया है.

”चारों चाइनीज नागरिक से पूछताछ की जा रही है. भारत में बिना वीजा के प्रवेश करने का इनका मकसद क्या था. इसकी जांच की जा रही है.” किशन कुमार पासवान,हरैया थानाध्यक्ष

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!