



*गोलीकांड का शिकार के परिजन चंदा मांगकर ईलाज कराने को मजबूर, सुशासन सरकार, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह- सुरेंद्र*
संजय भारती
समस्तीपुर। बीते रात्रि दलसिंहसराय में बदमाशों के गोली के शिकार दलित बालकिशुन पासवान (12) जो समस्तीपुर के नक्कूस्थान स्थित चौधरी हास्पीटल में भर्ती हैं, उसके सीने में गोली लगी है, स्थिति नाजूक है। पीड़ित की गरीब मां अपने बेटे की ईलाज के लिए आंचल फैलाकर गांव में घूम-घूमकर चंदा मांग रही है। ईलाज के लिए चंदा मांगने का अपील से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सुशासन की सरकार, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता। जिला प्रशासन से गोलीकांड के शिकार तीनों पीड़ित को सरकारी खर्च पर ईलाज कराने की मांग करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा-जदयू के सुशासन की सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खोलने के साथ ही चंदा मांगकर ईलाज कराने की घटना जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्न चिन्ह के साथ शर्मनाक भी है जहां एक मां को अपने बेटे की ईलाज कराने को चंदा मांगने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उन्होंने गोलीकांड के तीनों पीड़ित का सरकारी खर्च पर ईलाज कराने एवं कांड के अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।