



जहानाबाद में बंगाल हिंसा के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में हाल ही में हो रही हिंसा और हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में जहानाबाद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. शहर के अरवल मोड़ के पास कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और हिंदू समुदाय पर अत्याचार को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता के चलते एक वर्ग द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, जिसमें हत्या, आगजनी और पलायन की घटनाएं सामने आ रही हैं.
राष्ट्रपति शासन की मांग
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि पश्चिम बंगाल सरकार को तुरंत बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और ममता बनर्जी सरकार हिंदुओं की सुरक्षा करने में असफल रही है.
प्रशासन पर गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल है. उन्होंने कहा कि इस तरह की सरकार को एक क्षण भी सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और जब तक बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.