ऑपरेशन सिंदूर के दिन बिहार में जन्मी बेटी, नाम रखा ‘सिंदूरी

ऑपरेशन सिंदूर के दिन बिहार में जन्मी बेटी, नाम रखा ‘सिंदूरी

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक का शोर अब सोशल मीडिया से लेकर आम लोगो के दिलों तक गूंज रहा है. हर ओर केवल “ऑपरेशन सिंदूर” पर ही चर्चा है. पहलगाम आतंकी हमले के बदले के लिए चलाये गए इस स्पेशल ऑपरेशन को लेकर देशभर में लोगों का जोश हाई दिख रहा है. लोग गर्मजोशी के साथ भारतीय सेना के इस मिशन के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में देशभक्ति की इसी भावना से प्रेरित होकर कटिहार जिला के कुर्सेला थाना क्षेत्र के बालथी महेशपुर के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम “सिंदूरी” रखा है.

वजह पूछने पर इन लोगों के परिजन कुंदन कुमार और सिंपल देवी ने बताया कि जिस दिन “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया गया, उसी दिन उनके घर लक्ष्मी ने जन्म लिया. परिवार को ये पल इतना खास लगा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ दिया. परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन बेटी का जन्म, दोनों ही विषय उनके परिवार के लिए गौरव का विषय हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के साथ अब सिर्फ सेना ही नहीं, आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस लिए यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव का भी एक मिसाल है. देशभक्ति के इस रंग में रंगी नवजात ‘सिंदूरी’ अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. जिस निज़ी नर्सिंग होम मे बच्ची का हुआ है उस नर्सिंग होम कटिहार सेवा सदन के मैनेजर पप्पू कुमार ने बताया कि ये सच मे कोई भी भारतीय कैसे देश प्रेम की डोर से जुड़ा हुआ है उसका एक प्रमाण है.
डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पहलगाम में आतंक‍ियों ने कई ऐसे लोगों को मारा ज‍िनकी चंद दिनों पहले शादी हुई थी. भारत ने इन मह‍िलाओं की आंखों में आंसू देखे थे, तभी कसम खाई थी क‍ि एक-एक आंसू का ह‍िसाब ल‍िया जाएगा. इनमें गुरुग्राम की ह‍िमांशी नरवाल भी थीं, जिनकी 16 अप्रैल को शादी हुई थी. वह पत‍ि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन आतंक‍ियों ने विनय को मार डाला. इसी तरह जयपुर की प्रियंका शर्मा को आतंक‍ियों को दर्द द‍िया. प्र‍ियंका अपने पत‍ि रोहित के साथ पहलगाम में हनीमून मनाने गई थीं. हमले के दौरान रोहित को गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रियंका घायल हुईं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Leave a Comment

error: Content is protected !!