*समस्तीपुर में अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त, प्रशांत किशोर बोले- बिहार में रोजगार के तीन ही बड़े अवसर- शराब, बालू और अनाज माफिया*
समस्तीपुर: एनएच-122 बी झोटी साह पुल के समीप सोमवार की सुबह जिला खनन निरीक्षक समस्तीपुर के दिशा निर्देश पर की गई छापेमारी में दो अवैध मिट्टी एवं बालू उत्खनन मामले में पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया। बिहार में बढ़ते अवैध बालू के कारोबार को लेकर को लेकर पत्रकारों ने जब जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बालू माफिया बिहार में काफी ताकतवर हैं। जहां जाइए, बिहार में बड़े स्तर पर अवैध बालू का कारोबार हो रहा है। हजारों-करोड़ों रुपए सरकार और बिहार के लोगों का चोरी हो रहा है। बिहार में रोजगार के तीन ही बड़े अवसर बच गए हैं। पहला अवैध शराब का कारोबार दूसरा अवैध बालू का कारोबार और तीसरा जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अनाज को लेकर लूट हो रही है। हर प्रखंड में, हर गांव में और हर जिले में हम लोगों को ऐसे लोग मिले जहां 5-7 व्यक्ति या तो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं या अवैध बालू के कारोबार में लगे हुए हैं। यह तीन नए उद्योग और माफिया नीतीश कुमार ने बिहार में शुरू कर दिया है। पदयात्रा के दौरान यह चर्चा हर जगह सुनने को मिलती है।