हसनपुर विधान सभा से चुनाव लडने के लिए बाहरी नेता भी झपटा मार इंट्री में भीड़ गया

हसनपुर विधान सभा से चुनाव लडने के लिए बाहरी नेता भी झपटा मार इंट्री में भीड़ गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधान सभा जहां से बड़े बड़े नेता चुनाव जीत कर पुरे बिहार में चर्चित चेहरा बने रहे जिन्हे बिहार के कौन लोग नही जानते पहचानते थे ।इस बार राजद से बिथान प्रखंड के पूर्व प्रमुख विभा देवी विधान सभा से चुनाव पड़ने की तैयारी में जन संपर्क अभियान तेज कर दी है वही पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम भी राजद से चुनाव लडने की तैयारी में बराबर कार्यकर्ता बैठक करने लगे है वही दो अन्य नेता में एक मुखिया पति और दूसरा यादव समुदाय से ही उम्मीद बार टिकट लेने की जुगार में बराबर पटना के दौरा करने लगे है सहनी समाज के लोग और नेता वीआईपी पार्टी के लिए हसनपुर से मांग कर रहे है ।भाजपा से हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाष चंद्र यादव जनता के बीच उपस्थिति दर्ज करने में जुट गए है ।लोजपा राम विलास से एक सांसद अपने भाई के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है वही बिथान के एक कद्दावर नेता अपने पुत्र को लोजपा राम विलास से टिकट लेने की जुगार लगा रहे है तथा जदयू के कार्यकर्ता अपने पूर्व विधायक राज कुमार राय को फिर से विधायक बनाना चाहते है। महिला सेल की ओर से पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांसु की पुत्र वधू मीनाक्षी हिमांशु का भी नाम आ रहा है ।ओईसे हसनपुर का धरती इतना फेमस है की आज भी किसी के पहचान का मोहताज नहीं ,समाजवादी विचार धारा के ईमानदार कर्मठ नेता गजेंद्र प्रसाद हिमांसु जो 6बार चुनाव जीते क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए थे कोल्हुआघाट में पुल निर्माण उन्हीं का देन है बिहार सरकार में मंत्री रहे विधान सभा का डिप्टी स्पीकर रहे वही दूसरे तरफ से दिग्गज नेता राजेंद्र यादव भी यहां से जीत कर जनता के लिए कार्य किए थे जदयू से राज कुमार राय दो बार विधायक बने जबकि वे शिक्षक का नौकरी छोड़कर राजनीति में आए तीसरी बार 2020में उन्हे हार का मुंह देखना पड़ा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव चुनाव जीतकर बिहार सरकार में वन विभाग के मंत्री तक बन गया परंतु इस क्षेत्र के जनता को पूरे 5वर्ष के कार्यकाल में कभी देखने तक नही आए लोगो ने लालू यादव और राबड़ी देवी के पुत्र होने पर वोट देकर चुनाव जीता दिया था चुनाव के समय पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो जनता को बड़े बड़े प्रलोभन देकर वोट ले लिया और क्षेत्र का समुचित विकास नही किया ।सूत्रों से जानकारी मिल रही है की यदि NDA गठबंधन से लोजपा राम विलास को झोली में हसनपुर विधान सभा जाता है तो एक बड़े राज घराने पूंजीपति सांसद के भाई को ही टिकट मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!